काली मिर्च (Black-Pepper) का उपयोग खाने
को स्वादिष्ट बनाने के अलावा
कई इलाजो के उपयोग में भी लाया जाता है|
काली मिर्च आसानी से मिल जाती है और इसका उपयोग भी काफी आसान है| इसमें पाए जाने वाले औसधीय गुण अनेक बिमारियों को ठीक करने के काम
में भी आता है| भले ही यह खाने
में कड़वा हो परन्तु इसके फायदे
अनेक है |
1.
अगर आप के दाँतों में सदन या सुजन हो गयी हो तो काली मिर्च दांतों के
लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है |
2.
काली मिर्च सर्दी जुकाम के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है इसे दिन में 3 से 4 बार खाने से खासी में राहत मिलती
है|
3.
अगर आपके पेट में कीड़े हो गये हो तो इसे मारने के लिए काली मिर्च बहुतलाभकरी
होती है|
4. अगर आप वजन कम करने की सोच रहे है तो इसमें काली मिर्च आपकी मदद कर सकती है | यह मोटापे को नियन्त्रित
करती है और वजन को बढ़ने से भी रोकती है|
5. काली मिर्च आँखों के लिए भी काफी लाभ करी सिद्ध होता है | इसके लिए काली मिर्च के powder को शुद्ध देशी गाय के घी में मिलाकर सेवन करे।

Health care
ReplyDelete