लौंग हर मौसम
में हर उम्र
के व्यक्तियों के
लिए लाभदायक है
पर सर्दी के
मौसम में इसकी
खास उपयोगिता है
क्योंकि इसकी तासीर
बहुत गर्म होती
है। लौंग के
तेल की तासीर
काफी गर्म होती
है और इस
कारण इसे बहुत
सावधानी से इस्तेमाल
करना चाहिए।
1. दांतों में होने
वाले दर्द में
लौंग के इस्तेमाल
से निजात मिलती
है और यही
कारण है कि
99 प्रतिशत टूथपेस्ट में होने
वाले पदार्थो की
लिस्ट में लौंग
खासतौर पर शामिल
होती है।
2. खांसी और बदबूदार
सांसों के इलाज
के लिए लौंग
बहुत कारगर है।
3. दांत में कीड़े लगने
पर लौंग को दांत के खोखले स्थान में रखने से या लौंग का तेल लगाने से लाभ मिलता है।
4. लौंग में दिमागी
स्ट्रेस को कम
करने का भी
गुण होता है।
लौंग को आप
तुलसी, पुदीना और इलायची
के साथ इस्तेमाल
करके खुशबुदार चाय
बना सकते हैं
5. लौंग के उपयोग से
आमाशय शक्तिशाली होता है तथा यह, भूख
न लगना, पेट के कीड़े, बलगम, श्वास (सांस)
की बीमारी और वात आदि केरोगों में लाभकारी है।
6. लौंग का तेल
अन्य किसी भी
तेल के मुकाबले
सबसे ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट
गुणों से भरपूर
होता है। एंटीऑक्सीडेंट
स्वस्थ त्वचा और शरीर्
को तंदुरुस्त रखने
में बहुत कारगर
होते हैं। लौंग
के तेल में
मिनरल्स जैसे पोटेशियम,
सोडियम, फॉस्फोरस, आयरन, विटामिन
A, और विटामिन C अत्यधिक
मात्रा में होते
हैं।
7. लौंग के तेल
को किसी जहरीले
कीड़े के काटने
पर, कट लग
जाने पर, घाव
पर और फंगल
इंफेशन पर भी
इस्तेमाल किया जाता
है।
8. लौंग के इस्तेमाल
से बनी चाय
से बालों को
बहुत फायदा होता
है। लौंग की
चाय को बाल
कलर करने और
शैम्पू करने के
बाद लगाना चाहिए।
इसे ठंडा करने
के बाद ही
बालों पर इस्तेमाल
करना चाहिए। आपके
बालों को सुंदर
बनाने में यह
बहुत कारगर है।
9. लौंग से बालों
के लिए कंडीशनर
भी बनाया जा
सकता है। अगर
आपके बाल जल्दी-जल्दी उलझ जाते
हैं तो लौंग
से बना कंडीशनर
बहुत असरकारक है।
10.लौंग के उपयोग
से उलटी आने
की समस्या, जी
घबराना और मॉर्निंग
सिकनेस में आराम
मिलता है।

Health care
ReplyDelete