Wednesday, December 7, 2016

धनिया के फायदे (Dhaniya Ke Fayde)




  1. अगर आप के चेहरे पर  पिम्पल्स  (pimples) हैं तो 2 चम्मच सुखा धनिया पिसा हुआ ½ चम्मच glycerin को मिला कर चेहरे पर लगाने से चेहरे में मौजूद मुंहासो से छुटकारा मिलता है|  यदि आप चाहे तो धनिया और हल्दी को बराबर मात्रा में पीस के लेप भी बना सकते सकते है
  2. यदि आपके पेसाब में पिलापन ज्यादा आ रहा हो तो, सुखा धनिया को पिस कर इसे 1 गिलास पानी में  2 चम्मच पिसा धनिया मिलाकर इसे 5 से 7 minute तक उबाल लेऔर ठंठा करके दो बार पीयें। 
  3. धनिया की हरी पत्ती का रस नकसीर फूटने पर नाक में टपकाने से खून आना बंद हो जाता है।
  4. धनिया के कुछ दानों को मुँह में रख कर उस के रस को चूसने से हिचकी रुक जाती।
  5. पिसी हरे धनिया की पत्ती सिरदर्द अन्य सूजन पर लेप बनाकर लगाने से आराम मिलता है।
  6. धनिया का सेवन खून में इन्सुलीन की मात्र को नियंत्रण में रखता है। धनिये के इस्तेमाल से मधुमेह को भी खत्म किया जा सकता है

  7. मुँह के छालों या गले के रोगों में हरे धनिया के रस से कुल्ला करना चाहिए।
  8. आँखों की सूजन लाली में धनिया को कूटकर पानी में उबाल कर उस पानी को कपड़े से छानकर आँखों में टपकाने से दर्द कम होता है।
  9. धनिया vitamin A का अच्छा श्रोत है | यदि आप चाहते है की आपकी आँखे healthy बनी रहे तो अपने भोजन में धनिया को जरूर शामिल करे। 
  10. गर्मी की वजह से पेट में होने वाले दर्द में धनिया का चूर्ण मिश्री के साथ लेने से फ़ायदा होता है।
  11. गर्भ धारण करने के दोतीन महीने तक गर्भवती महिला को उल्टियाँ आती है। ऐसे में धनिये का काढ़ा बना कर एक कप काढ़े में एक चम्मच पिसी मिश्री मिला कर पीने से जी घबराना बंद होता है। 

7 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. धनिया के फायदे शेयर करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

    ReplyDelete
  3. Navel displacement, also known as Solar Plexus, is directly connected to the nervous system, stomach, and muscles. In this, the navel shifts from the center mostly to the upward or downward direction and can cause discomfort. Among other reasons to cause navel displacement, weak digestion is the most common one. We’ll discuss navel displacement symptoms and their treatments later in this post.

    Navel displacement is more common in females and can lead to severe menstrual pain and bleeding. However it can be treated at home with natural remedies, but first consulting a doctor is a must.
    Here is everything that you should know about navel displacement. It will help you in the future to avoid navel displacement
    navel-displacement-guide

    ReplyDelete